ग्वालियर : जिलाधीश ने नहीं उठाया फोन, भड़के मिर्ची बाबा, हाथ जोड़कर खड़े रहे निगमायुक्त

ग्वालियर : जिलाधीश ने नहीं उठाया फोन, भड़के मिर्ची बाबा, हाथ जोड़कर खड़े रहे निगमायुक्त
X
गौशाला की दुर्दशा को लेकर सड़कों पर उतरा संत समाज,किया चक्काजाम, अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी

ग्वालियर, न.सं.। गौशाला की दशा सुधारने के लिए सरकार जहां तरह-तरह के प्रयास कर रही है। वहीं जिला प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा ने जब मार्क हॉस्पिटल परिसर स्थित नगर निगम की गौशाला में गायों की दुर्दशा देखी तो उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने तुरंत जिलाधीश को फोन लगाया। लेकिन जिलाधीश ने फोन नहीं उठाया। जिस पर मिर्ची बाबा भड़क गए और सड़क पर चक्काजाम करने जा पहुंचे। जैसे ही यह खबर निगमायुक्त को मिली तो वह सीधे मिर्ची बाबा के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। बाद में निगमायुक्त ने शीघ्र ही गौशाला दशा को सुधारने का आश्वासन मिर्ची बाबा को दिया। जिसके बाद बाबा का गुस्सा शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार मॉर्कअस्पताल परिसर स्थित गौशाला गौशाला में लगभग 2000 गाय रह रही है। जिसमें 250 गायों को निगमायुक्त के आदेश पर नौलंदा तालाब में स्थानांतरित कर दिया गया। इस बात की खबर पर बीते दिनों संतों ने संभागायुक्त एमबी ओझा को ज्ञापन दिया था। इतना ही नहीं इस मामले की जानकारी संतों को राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा को भी दी थी। जिस पर मिर्ची बाबा ने जिलाधीश अनुराग चौधरी से बात करनी चाही। लेकिन जिलाधीश श्री चौधरी ने बाबा का फोन नहीं उठाया। बुधवार की सुबह राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा संतों के साथ मार्क अस्पताल परिसर स्थित गौशाला में जा पहुंचे। जहां जब मिर्ची बाबा ने गायों की दुर्दशा देखी तो वह आग बबूले हो गए और गौशाला के बाहर आकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम होता देख जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो मिर्ची बाबा को देख वह भी कुछ नहीं कर पाए। जिसके बाद जब एसडीएम पहुंचे तो उन्होंने कहा कि निगमायुक्त को बुलाओ। जैसे ही यह खबर निगमायुक्त को मिली तो वह सीधे मिर्ची बाबा के सामने हाथ जोड़कर जा खड़े हुए। निगमायुक्त को देखकर मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे यह बताओ कि 250 गाय जो नौलंदा तालाब भेजी है, वह जीवित हैं या मर गईं। यह बात सुन निगमायुक्त संदीप माकिन ने बताया कि 250 गायों को अभी वहां नहीं छोड़ा गया है, सिर्फ पत्राचार हुआ है।

मार्क अस्पताल में तैनात होंगे दो संत

मौके पर मिर्ची बाबा ने निर्देश दिए कि गौशाला की व्यवस्थाओं के लिए अब दो संत वहां 24 घंटे रहेंगे। बाबा ने निगमायुक्त से कहा कि संत जो भी समस्याएं बतएंगे, उसे आप को हल करना है। बाबा का क्रोध देख निगमायुक्त श्री माकिन ने कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

वाहनों को रोकने के लिए हाथों में लिए डंडे

गौशाला की दुर्दशा को देखकर संत इतने आक्रोषित हो गए थे कि उन्होंने चक्काजाम में वाहनों को रोकने के लिए हाथों में डंडे तक उठा लिए थे। यह देख लोगों ने अपना रास्ता बदलना ही उचित समझा।

जिलाधीश को जवाब देना होगा

गौशाला की दुर्दशा और गायों की मौत को लेकर मिर्ची बाबा ने कहा कि जिलाधीश अनुराग चौधरी को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि मुझे भले ही राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त हो, लेकिन मैं संत हूं गायों की सुरक्षा के लिए हम कुछ भी करने को तैयार है।

Tags

Next Story