Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सफाई कार्य में लापरवाही पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

सफाई कार्य में लापरवाही पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

डब्ल्यूएचओ ऑफिसअटैच, अनुपस्थित 12 से अधिक कर्मचारियों पर भी कार्रवाई

सफाई कार्य में लापरवाही पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
X

ग्वालियर। शहर में सफाई व्यवस्था कैसी है। इसकी जांच के निर्देश नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए थे। कमिश्नर के निर्देश बाद निगम के अधिकारियों ने आज सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्हें कई जगा गंदगी और कचरे के ढेर मिले सफाई कर्मचारी गायब मिले और जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने शहर के तीनों सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने एवं एक डब्ल्यूएचओ को कार्यालय अटैच करने के प्रस्ताव बनाकर निगम आयुक्त को भेज दिया l

इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान 12 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है l स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौहान ने वार्डों में स्वच्छता की समीक्षा की उन्हें सभी स्थानों पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं मिले l इसके इसके साथ ही कई वार्डों में सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए l स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया है कि स्वच्छता के कार्य को गंभीरता से करें l लापरवाही बरती जाने पर सख्त कार्रवाई की जावेगी l श्री चौहान के निर्देश पर चार जेसीबी एवं डंपर स्वच्छता अभियान के तहत अतिरिक्त लगाए गए हैं l

Updated : 15 Oct 2018 1:57 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top