Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में मना साधना महोत्सव

राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में मना साधना महोत्सव

राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में मना साधना महोत्सव
X

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय के कथक नृत्य विभाग ने साधना महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन आर.एम.टी.यू. के फ़ेसवुक ग्रुप पेज "पर वर्चुअल माध्यम से हुआ। ये महोत्सव हर माह के एक गुरुवार को कथक विभाग के छात्र - छात्राओं द्वारा आयोजित किया जाता है ।

आज जुलाई माह के अंतिम गुरूवार को आयोजित इस महोत्सव में कथक नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। जिसमें एम.पी.ए./एम. ए. प्रथम वर्ष के छात्रा कामना सिकरवार , छात्र- विवेक जैन ने प्रस्तुतियां दी। उन्होंने गुरु भजन, ताल रूपक में जयपुर घराने की पारम्परिक बंदिश , भाव मे "पायलिया झंकार झननननननन बाजे मोरी" प्रस्तुत किया जो कि राग पूरियाधनाश्री में था |

कार्यक्रम के अंत में कथक नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.अंजना झा ने कुलपति महोदय प्रो. पं साहित्य कुमार नाहर जी एवं कुलसचिव कृष्णकांत शर्मा जी एवं ऑनलाईन जुड़े सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया ।

Updated : 12 Oct 2021 10:12 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top