Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : कथक से दिखाई कृष्णभक्ति

ग्वालियर : कथक से दिखाई कृष्णभक्ति

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कथक नृत्य विभाग की ओर से फेसबुक लाइव के माध्यम से साधना महोत्सव का आयोजन किया गया।

ग्वालियर : कथक से दिखाई कृष्णभक्ति
X

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीटी एवं कला विश्विद्यालय में कथक विभाग द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से साधना महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में पहली प्रस्तुति एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा चंचल कुमारी ने दी। उन्होंने आरंभ में गुरु वंदना से शुरुआत की। उसके बाद तीन ताल 16 मात्रा में तोड़े टुकड़े और तिहाई पेश की।भगवान् कृष्ण की भक्ति को दिखते हुए अंत में भाव पक्ष में भजन किया, जिसके बोल थे ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन...।

दूसरी प्रस्तुति एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सीमा बाजपेई ने दी।सीमा ने शुरआत गणेश वंदना से की। जिसके बोल थे विघ्नेशम जो कि पं जसराज द्वारा गाया हुआ है।उसके बाद तराना पेश किया, जिसके बोल थे धीम ताना देरे तानी...और अंत में ठुमरी प्रस्तुत की। मास्टर और परफॉर्मिंग आर्ट फाइनल ईयर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र धर्मेंद्र सिंह तोमर ने भजन द्वारा भाव की प्रस्तुति दी, जिसके बोल थे बाजे रे मुरलिया बाजे...। कार्यक्रम के अंत में महोत्सव की संयोजिका एवं कथक नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजना झा ने आभार व्यक्त किया।


Updated : 2 May 2020 6:32 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top