किसान आंदोलन के कारण अमृतसर नहीं जाएगी सचखंड एक्सप्रेस

X
By - स्वदेश डेस्क |7 Nov 2020 6:45 AM IST
Reading Time: ग्वालियर,न.सं.। केंद्र सरकार और पंजाब के किसानों की बैठक बेनतीजा होने से पंजाब में चल रहे आंदोलन के चलते रेल विभाग ने स्पेशल ट्रेनों का रद्दीकरण, एवं आंशिक निरस्तीकरण और बढ़ा दिया है। 02716 अमृतसर- नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 7 व 8 नवम्बर को अमृतसर नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी। रेल विभाग के अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि किसानों का आंदोलन समाप्त होने पर ही पंजाब के लिए ट्रेनें चलाने पर विचार किया जा सकता है, क्योंकि मंत्रालय की पूरी जिम्मेदारी है कि वह रेल व यात्रियों की सुरक्षा करे।
Next Story
