दिवाली को लेकर आरपीएफ ने बढ़ाई चौकसी, सघन जांच

ग्वालियर,न.सं.। दीपावली पर्व की वजह से ट्रेनों में भीड़ चल रही है। ट्रेनों से आने और जाने वालों की वजह से प्लेटफार्म भी यात्रियों से दिनभर खचाखच भरे दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जेबकट और चोरों पर नजर रखने के लिए जीआरपी ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। जो भी ट्रेन ग्वालियर प्लेटफार्म पर रुकती है उसकी सघन जांच की जा रही है।
अवकाश की वजह से त्योहार मनाने जाने और बाहर से आने वालों की तादात काफी बढ़ गई है। ऐसे में चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। प्लेटफार्म पर दिखाई देने वाले संदिग्ध लोगों पर आरपीएफ की नजर है। आरपीएफ ने चप्पे-चप्पे पर चौकसी बढ़ा दी है। जिस पर भी संदेह होता है उसे पकडक़र पूछताछ कर रहे हैं। ट्रेन के रुकते ही प्लेटफार्म के अलावा पूरी ट्रेन की सघन जांच की जा रही है। ट्रेन के सामान्य डिब्बों के साथ-साथ स्लीपर में भी भीड़ चल रही है। शुक्रवार को भी स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक संजय आर्या आदि मौजूद थे।
