तत्काल में नहीं मिल रहा टिकट, कंफर्म टिकट के लिए परेशान यात्री

तत्काल में नहीं मिल रहा टिकट, कंफर्म टिकट के लिए परेशान यात्री
X
तत्काल टिकट का भरोसा नहीं, अधिकांश ट्रेनों में मिल रही वेटिंग

ग्वालियर,न.सं.। सर कल दीपावली है, छुट्टी नहीं मिलने के कारण मैं पहले अपने घर नहीं जा पाया। सर मैं आपसे निवेदन करता हूं, मुझे कंफर्म टिकट दे दीजिए। मैं दो दिन से टिकट बनवा रहा हूं, लेकिन मेरी टिकट कंफर्म नहीं हो रही है। सुबह के समय तत्काल में भी मुझे जगह नहीं मिल रही है। सर अब मुझे आपसे ही उम्मीद है। यह बात शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में आरक्षण कराने पहुंचे एक यात्री ने बुकिंग क्लर्क से कही। जिस पर बुकिंग क्लर्क ने बताया कि ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, आप सुबह तत्काल का टिकट बना लीजिए।

स्टेशन पर दीपावाली को लेकर दिल्ली, मुंबई, पंजाब, कोलकाता एवं बंैगलुरु सहित देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। स्लीपर बोगी में जहां कई ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बन गई है। वहीं स्लीपर में तो नोरूम की स्थिति बनी हुई है। भोपाल से आने वाली मंगला एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ी हुई है। इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहे है।

वेटिंग टिकट लेकर कर रहे प्रवेश

त्यौहार पर हर किसी को घर जाने की चाहत है। ऐसे में यात्रियों ने विंडो से टिकट करवा वेटिंग टिकट पर ही यात्रा करने का मन बना लिया है। शुक्रवार को कई यात्री विंडो टिकट लेकर प्लेटफार्म के अंदर जा पहुंचे व ट्रेनों के सामान्य कोच में जा बैठे।

23 दिसम्बर से सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी बरौनी

मानसून के जाने से पहले ही रेलवे को सर्दी का डर सताने लगा है। अक्तूबर

माह की शुरुआत में ही रेलवे ने सर्दियों में चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत मंडल से चलने वाली ट्रेनों से कर दी गई है। रेलवे ने 11123 ग्वालियर - बरौनी सोमवार एवं गुरुवार को 23 दिसम्बर से 26 फरवरी 2024 तक रद्द करने का निर्णय लिया है। यह ट

अब 4 दिसम्बर, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी 24- 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29, फरवरी 24- 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 को रद्द रहेगी। व 11124 बरौनी - ग्वालियर मंगलवार एवं शुक्रवार 5 दिसम्बर, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29, जनवरी 24- 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30, फरवरी 24- 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। फिलहाल यह ट्रेन अभी फरवरी माह तक ही रद्द रहेंगी। बाद में कोहरे की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए रद्द ट्रेनों की तारीख में वृद्धि की जा सकती है।



Tags

Next Story