Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > त्योहार के चलते स्टेशन पर बढ़ी भीड़, आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा

त्योहार के चलते स्टेशन पर बढ़ी भीड़, आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा

त्योहार के चलते स्टेशन पर बढ़ी भीड़, आरपीएफ ने बढ़ाई सुरक्षा
X

ग्वालियर। दीपावली को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। जिसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। ट्रेनों को विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।साथ ही रपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन और स्टेशन के बाहर निगरानी की जा रही है। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर पोस्ट तैयार की गई है, जहां पर हर समय सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

ट्रेनों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की साडी वर्दी में टीमें चल रही है।स्टेशन के बाहर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, ट्रेनों में डाग स्क्वायड के साथ चेकिंग की जा रही है। पार्किंग एरिया, सरकुलेटिंग एरिया में भी चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ कमांडेंट जेतिन बी राज ने बताया कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ट्रेनों के साथ रेलवे लाइन की भी निगरानी की जा रही है।




Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top