रोशनी को मिला दस हजार का ईनाम

रोशनी को मिला दस हजार का ईनाम
X

ग्वालियर, न.सं.। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने पर रोशनी भदौरिया को इंडियन बैंक ने दस हजार रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया। रोशनी भदौरिया भिण्ड की शहरी आबादी से काफी दूर रहती हैं। रोशनी को विद्यालय आने के लिए प्रतिदिन 12 से 13 किलोमीटर साईकिल चलानी होती है। उनके गांव में विद्युत व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इन सबके बावजूद प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक अनंत खरे, आशीष त्रिपाठी, शशि भूषण सिंह, पुरूषोत्तम भदौरिया आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story