पाठक और सिंधिया के रोड शो आमने-सामने

X
By - Digital Desk |16 Nov 2023 7:00 AM IST
Reading Time: प्रवीण पाठक का रोड शो दौलतगंज से निकल रहा था। जिस वजह से भाजपा का रोड शो दौलतगंज में नहीं आ सका।
ग्वालियर,न.सं.। चुनावी शोरगुल थमने के पूर्व भाजपा और कांग्रेस द्वारा रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। इसी दौरान हुजरातत मार्ग और दौलतगंज में दोनों दलों के रोड शो आमने सामने आ गए जिससे दोनों और से ही नारे-बाजी का दौर शुरु हो गया। दरअसल केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दक्षिण का रोड शो नया बाजार से शुुरु होने के बाद हुजरात मार्ग होते हएु दौलतगंज की ओर जा रहे थे, उसी दौरान ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का रोड शो दौलतगंज से निकल रहा था। जिस वजह से भाजपा का रोड शो दौलतगंज में नहीं आ सका।
Next Story
