ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगी दस प्रमुख सड़कें

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर जिले के भितरवार, डबरा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख गांवों को जोडऩे के लिए यहां दस सड़कों का निर्माण होगा। इन सड़कों की स्वीकृति मिल गई है और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इनका निर्माण कराया जाएगा। सड़कों की स्वीकृति मिलने पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का आभार व्यक्त किया है।
सांसद श्री शेजवलकर तीनों विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में इन सड़कों के निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर से भी चर्चा की थी। इसलिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत इन सड़कों को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में ऐसी प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया है, जिनके कारण क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सुविधा होगी। उपरोक्त मार्गों के बनने के बाद जनता को काफी सुविधा मिलेगी। पिछले लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।
यहां बनेंगी सड़कें
-भितरवार एवं डबरा विधानसभा में करहिया से डोंगरपुर वाया रिठौदन, याऊ, रिछारी खुर्द व जतर्थी तक।
-छीमक-जौरासी से शीतलामाता चिनौर वाया बडेरा रोड तक।
-बड़की सराय से पुरी मार्ग तक
-नया गांव डबरा रोड से चिनौर करहिया वायादौनी दौलतपुर रिजौर तक।
-डबरा सिंहपुर रोड से गिजौरा देवगढ़ रोड से शुक्लहारी सिसगांव किटौरा तक।
-डबरा भिरतरवार रोड से पवाया वाया बीजकपुर धूमेश्वर मोड तक।
-घाटीगांव एवं मुरार क्षेत्र में
-बनवार से सिमरिया टांका वाया पार, ईमलिया-बनवार से जखा वाया उर्वा, हुकुमगढ़,
-फुसवाली रोड से खुरेरी जिगनिया रोड
-मोहनपुर दंगियापुरा रोड से गनपतपुरा वाया छोंदी मार्गों पर।
