जौरासी घाटी पर एक ही दिन में दूसरा हादसा, ट्रक और लोडिंग में भिड़ंत, 1 की मौत

X
By - स्वदेश डेस्क |20 April 2021 5:07 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। ग्वालियर -झांसी मार्ग पर स्थित जौरासी घाटी पर एक ही दिन में दूसरा बड़ा हादसा हो गया। सुबह मजदूरों से भरी बस पलटने के बाद अब शाम को लोडिंग वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में में एक की मौत और दो घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, जौरासी घाटी से गुजर रहे ट्रक पर हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। जिससे ट्रक का बेलेंस बिगड़ा और सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से जा टकराया। हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।बता दें की इससे पहले आज सुबह दिल्ली से टीकमगढ़ जा रही मजदूरों से भरी ओवरलोडिंग बस पलट गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत और 12 से अधिक घायल हो गए थे।
Next Story
