प्रेक्षकों की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों ने की दस्तावेजों की संवीक्षा

प्रेक्षकों की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों ने की दस्तावेजों की संवीक्षा
X
जिले में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनरमतदान (री-पोल) की आवश्यकता नहीं है।

ग्वालियर, न.सं.। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में अपनाई गई मतदान प्रक्रिया की संवीक्षा (जांच) शनिवार को एमएलबी महाविद्यालय में हुई। संवीक्षा संबंधित विधानसभा के प्रेक्षकों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधिगण की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की गई।

संवीक्षा में खासतौर पर प्रारूप 17 ‘क’ मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी व अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा (जंाच) की गई। वहीं जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने भी संवीक्षा की प्रक्रिया का जायजा लिया। संवीक्षा में पाया गया है कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत मतदान संपादित हुआ है। इसलिए जिले में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनरमतदान (री-पोल) की आवश्यकता नहीं है।

Tags

Next Story