Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर बनेगी आरक्षित ट्रेन

ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर बनेगी आरक्षित ट्रेन

ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर बनेगी आरक्षित ट्रेन
X

ग्वालियर। झांसी से प्रयागराज और ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को शनिवार से आरक्षित स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा। इन ट्रेनों को रास्ते के सभी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इनमें ट्रेन नम्बर 04111 प्रयागराज से 28 शनिवार से सुबह 6.05 बजे और 04112 झांसी से 29 नवम्बर से सुबह 7.40 बजे चलेगी। इस ट्रेन को ओरछा, बरुआसागर, निवाड़ी, मगरपुर, टेहरका, रानीपुर रोड, मऊरानीपुर, रोरा, हरपालपुर, घुटई, बेलाताल, कुलपहाड़, चरखारी, महोबा, बरीपुरा, कबरई, मटौंध, खैरार, बांदा, डिगवाही, खुरंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूट, खोह, बहिलपुरवा, ओहन, मानिकपुर, पनहाई, डभौरा, कटैयाडंडी, बरगढ़, मझियारी, शंकरगढ़, लोहागढ़, मद्राहा, जसरा, इरादतगंज व नैनी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इसी तरह शनिवार से 01805 झांसी आगरा पैसेंजर सुबह 6.05 बजे और 29 नवंबर से 01806 आगरा झांसी पैसेंजर सुबह 6.10 से चलेगी। इस ट्रेन को करारी, दतिया, सोनागिर, कोटरा, डबरा, सिमरियाताल, अनंतपेठ, आंतरी, संदलपुर, ग्वालियर, सिथौली, ग्वालियर, बिरलानगर, रायरू, बानमोर, नूराबाद, सांक, मुरैना, सिकरौंदा, हेतमपुर, धौलपुर, मनिया, जाजो व भांडई स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top