Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सीट की स्थिति देखने के लिए यात्रियों को नहीं पलटने होंगे पन्ने

सीट की स्थिति देखने के लिए यात्रियों को नहीं पलटने होंगे पन्ने

स्टेशन में डिजिटल आरक्षण चार्ट में दिखेगी सीट की स्थिति

सीट की स्थिति देखने के लिए यात्रियों को नहीं पलटने होंगे पन्ने
X

ग्वालियर,न.सं.। स्टेशन में यात्रियों को सीट की स्थिति को देखने के लिए आरक्षण चार्ट के पन्ने पलटने की जरूरत नहीं होगी। सभी प्लेटफार्मों पर डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे और बड़े दोनों तरह के बोर्ड लगाए जाएंगे। अभी तक स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर डिप्टी एसएस कॉमर्शियल दफ्तर के पास बोर्ड पर कागज के चार्ट टांग दिए जाते हैं। टिकट कन्फर्म होने पर कई यात्री इस चार्ट में अपना नाम तलाशते नजर आते हैं। इसमें मैन पावर और स्टेशनरी का खर्चा भी होता है। ऐसे में हरे रंग के डिस्प्ले बोर्ड में दूर खड़े होकर भी आरक्षण सूची को देखना आसान होगा। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद की कंपनी ने डिजिटल आरक्षण चार्ट बोर्ड भी लगाए थे। लेकिन वह शुरु नहीं हो सके। एक बार फिर से रेलवे ने स्टेशन के प्लेटफार्मों के साथ-साथ ट्रेनों के कोच पर कागज की सूची के बजाए डिजिटल आरक्षण चार्ट लगाने का फैसला किया है। यह चार्ट ऑटोमेटिक अपडेट भी होगा। झांसी के साथ-साथ ग्वालियर में भी यह सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है।

मोबाइल नंबर होगा जरूरी-

इस व्यवस्था के शुरू होते ही रेलवे आरक्षण कराते समय यात्रियों को मोबाइल फोन नंबर दर्ज करने की व्यवस्था को अनिवार्य कर देगा। चार्ट लगाने में रोजाना काफी कागज का उपयोग होता है। इन्हें चिपकाने के लिए भी कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है। पेपरलेस प्रक्रिया से रेलवे के खर्च में कमी आएगी और इस राशि का उपयोग डिजिटाइजेशन की सुविधा पर किया जाएगा।

Updated : 14 July 2020 1:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top