मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजीटिव, पांच लोगों ने तोड़ा दम

मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजीटिव, पांच लोगों ने तोड़ा दम

ग्वालियर,न.सं.। कोरोना संक्रमण के शिकार पांच लोगों ने सोमवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इनमें दो ग्वालियर के और एक श्योपुर व एक भिंड का मरीज था। जबकि एक ने बीते रोज इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दिल्ली दम तोड़ दिया था। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजीटिव आई है। ग्वालियर के तीन मृतकों को मिलकार अब संख्या 57 जा पहुंची है। जानकारी के अनुसार लाला की बजरिया निवासी 61 वर्षीय लक्ष्मण 11 अगस्त को संक्रति होने पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। इलाज के दौरान देर रात उन्होनें दम तोड़ दिया। वहीं ग्वालियर निवासी 80 वर्षीय कमला बाई 17 अगस्त को संक्रमित निकली थी। सोमवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह श्योपुर निवासी जौरा बाई, भिंड निवासी 52 वर्षीय पाना नाई की भी इलाज के दौरान जयारोग्य में मौत हो गई। वहीं मुरार निवासी पूरन चंद जैन ने दिल्ली में बीते रोज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Tags

Next Story