Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > आंगनबाड़ी कार्यकर्तओं को सरकार का तोहफा, मानदेय की बकाया राशि का किया भुगतान

आंगनबाड़ी कार्यकर्तओं को सरकार का तोहफा, मानदेय की बकाया राशि का किया भुगतान

आंगनबाड़ी कार्यकर्तओं को सरकार का तोहफा, मानदेय की बकाया राशि का किया भुगतान
X

भोपाल। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राहत देते हुए मानदेय का भुगतान कर दिया है। इससे प्रदेश के 1 लाख 80 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाभान्वित होंगे। इससे पहले पिछले 4 महीने से सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा 4500 रुपए ही दिए जा रहे थे। राज्य सरकार अपने अंश के 5500 रुपए का भुगतान नहीं कर रही थी। इस मुद्दे पर सियासत गरमाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खातों में बकाया मानदेय पहुँचाने का कार्य शुरू हो चूका है। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर सवाल उठाये जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए की आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भुगतान किया जाये। सरकार के इस निर्णय का कैनेट दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री ने सुलतान सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें की प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले चार महीने से काम मानदेय का भुगतान किया जा रहा था। सररकार द्वारा आधा वेतन दिए जाने के इस मुद्दे पर सियासत गरमाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया।



Updated : 8 Aug 2020 10:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top