Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > प्रत्याशियों के परिजनों ने किए दावे, जीत हमारी

प्रत्याशियों के परिजनों ने किए दावे, जीत हमारी

प्रत्याशियों के परिजनों ने किए दावे, जीत हमारी
X

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा में हुए उपचुनाव में प्रत्याशियों द्वारा तो पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यहां उनके परिजन भी प्रचार अभियान में कूदे रहे। मंगलवार को जब प्रत्याशियों के साथ ही उनके परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लिया, तो उनके मुंह से निकल ही आया कि जीत तो हमारी ही होगी। मंत्री एवं ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की पत्नी अर्चना सिंह तोमर ने चौका बर्तन के साथ ही पति का पूरे चुनाव अभियान में साथ दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने समाज के हर वर्ग का विकास किया है। समाज के उपेक्षित लोगों को मुख्य धारा में जोड़कर उनका विकास करने का काम किया गया है। मेरे पति भारी मतों से जीतेंगे। ऐसा मुझे विश्वास है।

वहीं ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार की पत्नी ने भी घर के साथ महिला कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर जनसंपर्क किया। अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का समर्थन मिला है, उसी तरह से जनता का आशीर्वाद भी मिलेगा। पूरा प्रदेश बदलावा चाहता है। प्रदेश के लोग पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई को देखते हुए नई सरकार चाहते हैं। पिछले दिनों पूरा प्रदेश बहुत बुरे दौर से गुजरे हंै। हमें पूरा भरोसा है जीत हमारी ही होगी। हमें क्षेत्र के लोगों के साथ-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला है। सभी ने पूरी मेहनत से काम किया है। जीत हमारी ही होगी। वहीं मुन्नालाल गोयल की पत्नी शारदा गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर पर यहां मजदूर, गरीब के घर राशन, पेंशन पहुंचाया गया। क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन मिला है। हम भारी मतों से जीतेंगे।


Updated : 12 Oct 2021 11:16 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top