प्रतिदिन कम से कम एक करोड़ रूपये की वसूली करें

ग्वालियर,न.सं.। आगामी 9 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में 20 करोड़ रूपये सम्पत्तिकर की वसूली के लक्ष्य की पूर्ति करें इसके लिए सभी कर संग्रहक अपने अपने क्षेत्र में सभी सम्पत्ति कर दाताओं को बिल लगाएं और सम्पत्ति कर की वसूली करें। यह निर्देश अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा बैठक में दिए।
अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कर संग्रहक सम्पत्तिकर वसूली के लिए अपने क्षेत्राधिकारी, भवन अधिकारी एवं अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग ले सकते हैं। सम्पत्तिकर वसूली में प्रतिदिन कम से कम एक करोड़ रूपये की वसूली होना चाहिए। उन्होंने वार्ड वार कर संग्रहकों से चर्चा कर उनके लक्ष्य की जानकारी ली तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत से कार्य करने के निर्देष दिए। बैठक में उपायुक्त एपीएस भदौरिया, उत्तम जखैनिया सहित अन्य सभी संबंधित सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी, वसूली प्रभारी एवं कर संग्रहक उपस्थित रहे।
पार्कों में चलाया सफाई अभियान
निगम के पार्क विभाग द्वारा शहर में स्थित पार्कों में सफाई अभियान चलाकर पौधा रोपण किया गया। पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल ने बताया कि शहर में स्थित कई पार्कों सहित निगम मुख्यालय पार्क में साफ सफाई कराने के साथ पार्कों में स्थित पेड़ पौधों पर पानी छिडक़ कर धूल को साफ किया गया। साथ ही पार्कों में घास की कटाई कराने के साथ विभिन्न पार्कों में सीजन वाले पौधे रोपे गए। यह कार्रवाई पार्क पर्यवेक्षक राजकुमार नागर के निर्देशन में की गई।
