442 करोड़ में बदली जाएगी रेलवे स्टेशन की तस्वीर, 122 क्वार्टरों को खाली करने का नोटिस

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर रेलवे स्टेशन की मौजूदा भव्य इमारत अब तस्वीरों में सिमटकर रह जाएगी। जी हां! रेलवे ने अब बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए 442 करोड़ रुपए की लागत से इस स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह एक भव्य और ऐसे विशाल रेलवे स्टेशन के निर्माण की पूरी तैयारी कर ली है जहां पहुंचकर रेल यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसा महसूस होगा बल्कि वहां वे सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी जिससे उन्हें अपनी यात्रा का सुखद अहसास होगा। इसके लिए झांसी मंडल ने अब स्टेशन परिसर के आस-पास बने क्र्वाटरों में रहने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिए है। पहले चरण में लगभग 122 क्वार्टरों को तोड़ा जाना है। मंडल रेल प्रबंधक की ओर जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी क्वार्टरों को 15 अगस्त तक खाली कर दिया जए। ऐसे में क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को हडक़ंप मचा हुआ है, कि वह अब कहां जाए।
कुछ को 30 जुलाई तक मिले है नोटिस
हैरानी की बात यह है कि मंडल रेल प्रबंधक की ओर से जुलाई माह के पहले सप्ताह में ही सभी विभागों के मुखियाओं को नोटिस जारी कर दिए गए थे। लेकिन लापरवाही के कारण क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को 29 जुलाई व 30 जुलाई को नोटिस मिले है। ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि 15 दिन के अंदर वह कैसे क्वार्टरों खाली कर पाएंगे।
एक दूसरे के क्वार्टरों पर बनाएं है कर्मचारी
नोटिस मिलने के अब कर्मचारियों ने आस-पास बने क्वार्टरों पर नजर रखना शुरु कर दिया है। कर्मचारियों का मानना है कि जब अन्य क्वार्टरों खाली होंगे तब वह भी किसी और चले जाएंगे। उधर कर्मचारियों का तर्क भी है कि रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को है। 15 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। ऐसे में क्वार्टरों खाली करने के लिए थोड़ा और वक्त मिलना चाहिए।
वाहनों के आवागमन को बनेगा कॉरिडोर
नए सिरे से तैयार होने के बाद रेलवे स्टेशन की तस्वीर एक एयरपोर्ट की तरह नजर आएगी जहां वाहनों के आवागमन के लिए अलग से कॉरिडोर स्थापित किया जाएगा। आम यात्रियों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
आगमन और निकासी के होंगे अलग द्वार
इसके अतिरिक्त स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट, बाहर निकलने और भीतर प्रवेश करने के लिए अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे जिससे एक साथ सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन से बाहर निकल और भीतर प्रवेश कर सकेंगे।
प्रतिदिन आते हैं 40 हजार यात्री
रेलवे स्टेशन झांसी मंडल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है जहां देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेनों का आवागमन होता है, जिसमें विभिन्न स्टेशनों से आने वाली और यहां से गुजरने वाली 60 जोड़ी ट्रेनें प्रमुख हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 40 हजार है। रेलवे स्टेशन का विकास और विस्तार आगामी 30 वर्षों में बढऩे वाले संभावित यात्री को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
इनका कहना है
स्टेशन के पुनर्विकास के लिए पहले चरण में कुछ क्वार्टर चिन्हित किए गए है।क्वार्टर खाली होंगे तभी स्टेशन के पुनर्विकास काम तेजी से होगा।
मनोज कुमार सिंह
जनसंपर्क अधिकारी
झांसी मंडल
