Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > त्रिवेदी, गजनानी समेत इन...अस्पतालों की मान्यता रद्द, जानिए सभी नाम

त्रिवेदी, गजनानी समेत इन...अस्पतालों की मान्यता रद्द, जानिए सभी नाम

त्रिवेदी, गजनानी समेत इन...अस्पतालों की मान्यता रद्द, जानिए सभी नाम
X

ग्वालियर। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों पर आज शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार निजी अस्पतालों में अनियमितता मिलने और समय पर पंजीयन रिन्यू ना कराने पर मान्यता रद्द कर दी है। जिसमें त्रिवेदी नर्सिंग होम, बांदिल हॉस्पिटल आदि नाम शामिल है।


मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है की म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) नियम 1997 के तहत आपके अस्पतालों के पंजीयन की वैधता दिनांक 31.03.2022 को समाप्त हो चुकी थी। जिसके नवीनीकरण के लिए आज अंतिम तारीख थी लेकिन आपके द्वारा नियत समय तक आवेदन ना किए जाने के कारण मान्यता रद्द की जा रही है। जिसके कारण आपको तत्काल प्रभाव से अपने अस्पतालों का संचालन बंद करना होगा। यदि भविष्य में आपके द्वारा अनाधिकृत रूप से संस्था का संचालन करते पाया गया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

इन अस्पतालों की मान्यता हुई रद्द -

  • कुसुम मेमोरियल हेल्थ एन्ड जनरल हॉस्पिटल, विनयनगर
  • त्रिवेदी नर्सिंग होम, नई सड़क
  • गजवानी नर्सिंग होम लक्ष्मीगंज
  • डॉ बांदील मेमोरियल आर्थोपेडिक एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल, शिंदे की छावनी
  • डॉ बंसल नर्सिंग होम, आर्मी बजरिया
  • ऋषिश्वर हॉस्पिटल, बीएसएफ कॉलोनी
  • दृष्टि आई केयर, राम मंदिर, फालका बाजार
  • सांई हॉस्पिटल, एमके प्लाजा, माधव डिस्पेंसरी के सामने
  • काया हॉस्पिटल, केसर बाग़, मेला रोड
  • प्राशी हॉस्पिटल, बरौआ
  • एनके मेमोरियल हॉस्पिटल, डाइकॉन सेंटर
  • डीएनए हॉस्पिटल, डॉ राजेंद्र प्रसाद कॉलोनी
  • प्रखर हॉस्पिटल, बरौआ
  • जय माँ भगवती हॉस्पिटल, भिंड रोड
  • डीसी मेमोरियल हॉस्पिटल, तिघरा रोड


Updated : 9 April 2022 6:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top