घर-घर पहुंचकर लिया जनता का आशीर्वाद

X
By - Digital Desk |9 Nov 2023 8:15 AM IST
Reading Time: भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने सुबह शहीद भगत सिंह मण्डल के वार्ड 28 की विभिन्न गलियों में जनसंपर्क किया गया।
ग्वालियर,न.सं.। भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने सुबह शहीद भगत सिंह मण्डल के वार्ड 28 की विभिन्न गलियों में जनसंपर्क किया गया। जिसमें कुंवरपुरा से प्रारंभ होकर शिवनगर, अंबेडकरनगर, परिहार मोहल्ला, शिवाजी पार्क पर समापन हुई। इसमें प्रमुख रूप से रूप सिंह घुरैया, प्रेम मण्डेलिया, राहुल ठमोले, पुरूषोत्तम टमोटिया, मण्डल अध्यक्ष हरिओम झां, नाथू सिंह यादव, लता भदौरिया एवं अनेक पदाधिकारी एवं आमजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके बाद आमजन से उनके निवास पर एवं महावीर कॉलोनी में आमजन से मुलाकात कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये आग्रह किया।
Next Story
