ढाई साल से प्यार के जाल में फंसाकर करता रहा युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार

ढाई साल से प्यार के जाल में फंसाकर करता रहा युवती से दुष्कर्म, आरोपी फरार
X
रिपोर्टर :-जितेंद्र सिंह राजावत

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में हजीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 22 वर्षीय युवती के साथ युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने शादी करने के लिए युवक को कहा तो उसने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला ने अपनी माँ के साथ हजीरा थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। घटना के आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार बता दें की हजीरा थाना क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया की उसकी मित्रता पिंटू पार्क निवासी गुलशन तोमर उर्फ गोलू से ढाई साल पहले हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच समबन्ध बढ़ते गए एवं आरोपी युवक ने एक दिन युवती को होटल में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। जब युवती ने उसका विरोध किया तो शादी का वादा का करके उसे आरोपी ने बहला दिया,आरोपी की बातो में आकर युवती शांत रही और आरोपी बार बार उसके साथ शोषण करने लगा।आरोपी युवक ने युवती की माँ को भी झूट बोलकर शादी करने की बात कहकर ढाई साल तक बहलाता रहा। समय बीतने के साथ जब युवती ने गोलू से शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से साफ़ इंकार कर दिया जिसके बाद दुष्कर्म की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत हजीरा थाने में की, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। फ़िलहाल आरोपी फरार है एवं पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

इन्होने बताया

मामले की जांच कर रही सब इंस्पेक्टर रागिनी परमार ने बताया की युवती के साथ युवक ढाई साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा एवं जब युवती ने शादी के लिए युवक पर दवाब डाला तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने अपनी माँ के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया,पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है

Tags

Next Story