जेसीआई मृगनयनी ने राखी वर्कशॉप का आयोजन किया
स्वदेश वेब डेस्क | 30 July 2020 1:00 AM GMT
X
X
ग्वालियर, न.सं.। जेसीआई मृगनयनी ग्वालियर की अध्याय अध्यक्ष तन्वी खंडेलवाल द्वारा राखी के त्यौहार पर घर में ही राखी कैसे बनाए इसका ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस आयोजन में पिंकी बंसल द्वारा क्ले के माध्यम से विभिन्न प्रकार की रखियां बनाई एवं उन रखियों को बाद में कैसे उपयोग में लिया जा सकता है वो भी बताया। पिंकी ने अलग-अलग अंदाज में जैसे ग्लास कलर, मोती, पेंटिंग से राखी की थाली सजाना भी सिखाया। इस मौके पर प्रिया शर्मा, श्वेता शर्मा, प्रीति समीर एवं प्रार्थना लहरिया आदि उपस्थित थे।
Updated : 2020-07-30T06:30:46+05:30
Tags: Gwalior Jci Rakshabandhan
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire