Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > राजमाता जन्म शताब्दी समारोह 12 को, तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में हुई बैठक

राजमाता जन्म शताब्दी समारोह 12 को, तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में हुई बैठक

द्धांजलि सभा होगी, महिला मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय मंत्री तोमर

ग्वालियर । राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह 12 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक पार्टी कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता ऐलकर ने कहा कि राजमाता जी हमारे लिए मातृ तुल्य हैं। उनके जन्मशती कार्यक्रम को हमें एकजुट होकर पूरी निष्ठा के साथ यादगार बनाना है। इस दौरान उन्होंने समारोह के तहत होने वाली मैराथन एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए।

नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती मायासिंह ने कहा कि राजमाता जी का सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए एक आदर्श है। ऐसी पुण्यात्मा के जन्मशती महोत्सव को ऐतिहासिक बनाना हम सबका दायित्व है और हम सब को इसमें बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है। महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि महिलाएं अगर ठान लें तो क्या कुछ नहीं कर सकती। इसके कई उदाहरण महिला मोर्चा की ग्वालियर इकाई ने गत दिनों प्रस्तुत किए हैं। इस बार भी आप सबको इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राणपण से जुट जाना है। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता ने बताया कि राजमाता जी की जन्मशती के अवसर पर 12 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद नौ बजे फ्लैग प्वॉइंट, कटोराताल से महिला मैराथन का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर, यशोधराराजे सिंधिया, श्रीमती मायासिंह, श्रीमती लता ऐलकर एवं वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा, साथ ही ग्वालियर में बुद्धिजीवी महिला सम्मेलन एवं नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें नगर की प्रतिष्ठित महिलाओं एवं पहली बार मतदान करने वाली युवा पीढ़ी को भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं व रीति-नीति से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे भारतीय जनता पार्टी से मन से जुड़ें। बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुमन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीमती आशा सेंगर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ममता भदौरिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मंजू सिकरवार, श्रीमती उमा भदौरिया, श्रीमती लता सिंह, श्रीमती व्यंजना मिश्रा, विवेक जोशी, महिला मोर्चा के सह प्रभारी दीपक शर्मा, श्रीमती रेखा धौलाखण्डी आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री श्रीमती रेशू राजावत ने एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री श्रीमती मीरा दीक्षित ने किया।

Updated : 8 Oct 2018 2:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top