Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में 21 जून से बनेंगे अच्छे बारिश के योग

ग्वालियर में 21 जून से बनेंगे अच्छे बारिश के योग

ग्वालियर में 21 जून से बनेंगे अच्छे बारिश के योग
X

ग्वालियर, न.सं.। आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या पर 21 जून को भगवान सूर्य आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिससे अच्छी बारिश के योग बनेंगे। इस वर्ष आषाढ़ से अश्वनी चार माह में लगभग 62 दिन बारिश होगी। अत: पूरे देश में पर्याप्त वर्षा होगी। बालाजी धाम मंदिर के ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश सोनी ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों में से आद्रा नक्षत्र को जीवनदायिनी नक्षत्र कहा जाता है। आद्रा नक्षत्र का सात्विक अर्थ गीला होता है। इस नक्षत्र से धरती में नमी होती है। राहु को आद्रा नक्षत्र का अधिपति ग्रह कहा गया है। आद्रा नक्षत्र के चारों चरण मिथुन राशि में स्थित होते हैं, जिसके कारण इस नक्षत्र पर मिथुन राशि तथा ऐसी राशि के स्वामी ग्रह बुध का प्रभाव भी रहता है। आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन भगवान सूर्य 21 जून की रात 11.27 पर वृद्धि योग मिथुन राशि में स्थित चंद्रमा के समय आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। आद्रा नक्षत्र में भगवान सूर्य का भ्रमण 5 जुलाई तक रहेगा। इसके बाद दूसरे नक्षत्र पुनर्वसु मैं भगवान सूर्य का प्रवेश गुरु पूर्णिमा के दिन हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया की ज्योतिष और भारतीय संस्कृत में सूर्य का आद्रा नक्षत्र में प्रवेश बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।

भगवान विष्णु और महादेव को खीर व आम का भोग लगाएं

इस वर्ष आद्रा नक्षत्र के प्रवेश काल के आधार पर ज्योतिष गणना के अनुसार अच्छी वर्षा का योग है। इस क्षेत्र में श्री हरिहर अर्थात भगवान शिव व विष्णु को खीर और आम का भोग लगाकर कर श्रद्धालु उनकी पूजा-अर्चना करकते हैं। ऐसा करने से भगवान शिव और विष्णु की कृपा बनी रहती है।

Updated : 14 Jun 2020 1:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top