Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आज से शुरू होगी बारिश की झड़ी

आज से शुरू होगी बारिश की झड़ी

आज से शुरू होगी बारिश की झड़ी
X

ग्वालियर, न.सं.। आधा आषाढ़ बीत जाने के बाद भी सूरज की तपिश से तप रहे ग्वालियर-चम्बल संभाग का सूखा अब खत्म होने वाला है। यहां 25 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून पहुंच चुका है, जो अब उत्तरी सीमा में आगे बढ़ते हुए ग्वालियर-चंबल सहित पूरे प्रदेश को कवर करेगा। इसी के साथ बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार की रात से या फिर मंगलवार से ग्वालियर-चम्बल संभाग के जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की शुरूआत हो सकती है। स्थानीय मौसम वैज्ञानिक सी.के. उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार हवा के ऊपरी भाग में उड़ीसा में एक चक्रवात बना हुआ है, जो छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ के रास्ते यह मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगा। इसके प्रभाव से सोमवार की रात से या फिर मंगलवार से प्रदेश के अधिकतर भागों सहित ग्वालियर-चम्बल संभाग के जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

39 डिग्री पर टिका पारा

सोमवार को आंशिक बादल छाए रहे, जिससे दिन भर तेज धूप खिली रही, जबकि हवाएं लगभग शांत रहीं। इस कारण शहरवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिन की तरह आज भी अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस पर ही टिका रहा, जो सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस कम है। आज सुबह हवा में नमी 59 और शाम को 39 प्रतिशत दर्ज की गई।

Updated : 23 Jun 2020 1:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top