तिघरा के लिए कैचमेंट एरिया में बारिश जरुरी, नहीं तो दूसरे बांधों पर रहना होगा निर्भर

ग्वालियर,न.सं.। पिछले वर्ष की तरह अगर इस वर्ष भी कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होती है तो पिछले बार की तरह तिघरा बांध में दूसरे छोटे बांधों से पानी लाया जाएगा। हालांकि जल संसाधन विभाग को उम्मीद है कि इस बार अच्छी बारिश होगी। वर्तमान में बांध का जलस्तर 728.30 फीट पर जा पहुंचा है। यहां बता दे कि अपर ककैटो से पानी नदी के रास्ते ककैटो बांध तक आता है। ककैटो से पानी नहर के जरिए पेहसारी बांध तक आता है। जबकि पेहसारी से थोड़ी दूरी तक यह पानी नहर के मार्ग से आता है, इसके बाद इस पानी को सांक नदी में छोड़ दिया जाता है। नदी के रास्ते यह पानी सीधा तिघरा बांध के अंदर जाता है। वर्तमान में ग्वालियर को पानी की व्यवस्था करने वाले चार बांध है। पहला तिघरा, दूसरा पेहसारी, तीसरा ककैटो, चौथा अपर ककैटो। इनमें से ककैटो, पेहसारी और तिघरा बांध व इनकी नहरें स्टेटकाल में सिंधिया राजवंश ने बनवाई थीं। आजादी के बाद इसके ऊपर अपर ककैटो को सरकार ने बनाया है।
ये है बांधों की क्षमता
बांध क्षमता
-तिघरा 4200
-ककैटो 2793
-अपर ककैटो 1844
-पेहसारी 1562
