Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : रेलवे का ई-टिकिट ही पास के रूप में मान्य होगा

ग्वालियर : रेलवे का ई-टिकिट ही पास के रूप में मान्य होगा

ग्वालियर : रेलवे का ई-टिकिट ही पास के रूप में मान्य होगा
X

ग्वालियर। रेल मंत्रालय द्वारा 12 मई से आंशिक रूप से रेल सेवायें प्रारंभ की गई हैं। सेवाओं में ग्वालियर में किसी रेल का स्टॉपेज नहीं है। ग्वालियर के यात्रियों को यात्रा के लिये झाँसी एवं आगरा रेलवे स्टेशन जाकर यात्रा प्रारंभ करना होगी। रेल से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को आगरा एवं झांसी तक जाने के लिये रेलवे का ई-टिकिट ही पास के रूप में मान्य होगा।

अपर जिला दण्डाधिकारी किशोर कन्याल ने बताया कि रेलवे मंत्रालय द्वारा रेल सेवायें प्रारंभ की गई हैं। रेल के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को लॉकडाउन के दौरान यात्री पास के लिये परेशानी न उठानी पड़े, इसके लिये रेलवे के ई-टिकिट को ही पास माना जायेगा। इसके संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे किसी भी यात्री को जो रेल के माध्यम से झांसी अथवा आगरा रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं उन्हें ई-टिकिट के अतिरिक्त अन्य कोई यात्रा पास लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

Updated : 13 May 2020 6:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top