कोरोना से बचाने के लिए रेलवे ने उठाया नया कदम

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए रेलवे ने नया कदम उठाया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए लगेज सेनेटाइजर मशीन लगाने का निर्णय लिया है। इसके माध्यम से यात्रियों के सामानों को भी सेनेटाइज किया जाएगा। यह सुविधा ग्वालियर, झांसी, चित्रकूट और बांदा में शुरू की जाएगी। इसके लिए मंडल के अधिकारियों ने ग्वालियर की एक निजी कंपनी को ठेका दिया है। जल्द ही स्टेशन पर लगेज सेनेटाइजर मशीन लगाई जाएगी। लगैज सेनेटाइज कक्ष में यात्रियों के बैग व अन्य सामान सेनेटाइज किया जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी लगेज सेनेटाइजर के इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने बैग के लिए 40 रुपए प्रति बैग राशि निर्धारित की है। जबकि यात्री के लिए 10 रुपए राशि निर्धारित की है।
तीन करोड़ की राशि से बनेगा कोचिंग डिपो
प्लेटफार्म क्रमांक चार के पास बने माल गोदाम खाली होने के बाद कोचों के मेंटीनेंस के लिए कोचिंग यार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। झांसी एवं ग्वालियर स्टेशनों पर कोचिंग डिपो (कोचिंग केयर सेन्टर) के उच्चीकरण का कार्य होगा। झांसी में इसके अंतर्गत बायो टॉयलेट लैब, बायो टायलेट सेक्शन, मटेरियल के लिए बिन वाले स्टोर हाल का प्रावधान तथा प्रथम तल पर ट्रेनिंग का प्रावधान होगा। जिसमें मॉडल रूम के साथ आधुनिक उपकरण व मशीनों से युक्त होगा। ग्वालियर के लिए तीन करोड़ 80 लाख रुपए कोचिंग डिपो के लिए स्वीकृत किए गए हैं। उधर प्लेटफार्म की संख्या बढऩे से ग्वालियर को नई ट्रेन मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाएगी। हालांकि स्टेशन को संवारने के लिए अभी काफी पुराना स्ट्रक्चर भी हटाया जाएगा।
