सिंधिया की मांग पर रेल मंत्री ने दी हरी झंडी: गुना से बेंगलुरु के लिए मिली नई ट्रेन, वाया ग्वालियर और भोपाल होकर जाएगी…

भोपाल/गुना। रेल मंत्रालय ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर गुना से बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन नंबर 11085/11086 गुना से वाया ग्वालियर, भोपाल, इटारसी होकर बेंगलुरु के लिए स्वीकृति दे दी है। जल्द ही रेल मंत्रालय इसका शेड्यूल और तारीख जारी करेगा। खास बात ये है कि इस ट्रेन का लाभ बीना, भोपाल, इटारसी तक के यात्रियों को मिलेगा।
सांसद सिंधिया ने रेल मंत्री को 24 अप्रैल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि लगभग 21729 किमी क्षेत्र में फैले मेरे संसदीय क्षेत्र में गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले आते हैं, जिसकी कुल जनसंख्या लगभग 40 लाख है।
इस सम्पूर्ण क्षेत्रफल में एक ही रेलवे लाइन है, जो कि ग्वालियर से गुना होते हुए कोटा अथवा बीना की ओर जाती है। इस कारण क्षेत्र की जनता को बेंगलुरु के लिए ट्रेन बीना, भोपाल अथवा ग्वालियर से पकड़नी पड़ती है, जिस कारण वह कम से कम 8-10 घंटे की अतिरिक्त यात्रा करने को बाध्य है।
बुधवार को जैसे ही इस नई ट्रेन की स्वीकृति की सूचना मिली, वैसे ही गुना लोकसभा के क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। नागरिकों ने रेल मंत्री वैष्णव और सिंधिया का आभार माना है।
युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद होगी ट्रेन
पत्र में सिंधिया ने कहा कि गुना लोकसभा में लगभग 25 प्रतिशत युवा हैं, जो कि इंजीनियरिंग, आईटीआई जैसी व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। हर सप्ताह सैकड़ों की संख्या में गुना अशोकनगर शिवपुरी के लोग बेंगलुरु के लिए यात्रा करते हैं।
इन सब युवाओं को सिर्फ एक दिन का पूरा समय बीना, भोपाल या फिर ग्वालियर से ट्रेन बदल कर आने-जाने में लगता है। वही अतिरिक्त यात्रा का भार भी उठाना पड़ता है।
उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र की 40 लाख जनता के लिए बेंगलुरु के लिए एक सीधी ट्रेन अगर व्हाया ग्वालियर होकर चलाई जाए, तो तीनों जिले भारत के आईटी हब से सीधे जुड़ेंगे। इससे लोगों का आवागमन और बढ़ेगा। साथ ही साथ आईटी- बीपीओ से जुड़ीं कम्पनियां गुना जैसे शहर में अपनी इकाई लगाने के लिए आकर्षित होंगी।
