Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड ने जोन से मांगे सुझाव

पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड ने जोन से मांगे सुझाव

पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे बोर्ड ने जोन से मांगे सुझाव
X

ग्वालियर,न.सं.। पूजा स्पेशल ट्रेनेें को होली तक चलाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, घाटे में चल रही कुछ ट्रेनें बंद भी हो सकती हैं। जिन मार्ग पर यात्री बढ़े हैं, उनपर ट्रेनें बढ़ाई भी जा सकती हैं। ट्रेनों के संचालन तिथि को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड स्तर पर मंथन चल रहा है। अगले सप्ताह में दिशा-निर्देश जारी हो जाएगा। पूजा स्पेशल ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलाई जानी हैं। पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन की तिथि बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने सभी जोन से प्रमुख 20-20 ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा था।

उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने भी अपना प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेज दिया है। फिलहाल, ट्रेनों के आय-व्यय और रूटवार यात्रियों की संख्या की समीक्षा की जा रही है। जिन मार्ग पर आवश्यकता होगी उन पर ही ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिलेगी। हालांकि, पहले से ही करीब एज दर्जन सामान्य स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जानकारों कहना है कि रेलवे बोर्ड की मंशा साफ है। वह कोरोना काल में घाटे में चलने वाली ट्रेनों को कत्तई नहीं चलाएगा। पहले ही कम आय वाली पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने या एक्सप्रेस के रूप में चलाने का निर्देश जारी कर दिया है।

Updated : 12 Oct 2021 11:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top