Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जिलाधीश के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई

जिलाधीश के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई

जिलाधीश के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई
X

ग्वालियर, न.सं.। त्यौहार नजदीक आते ही नकली खाद्य पदार्थों के माफिया बाजारों में अपनी सक्रियता की भूमिका निभाते हैं और नकली खाद्य पदार्थ बाजारों में भेजने का काम करते हैं। दुकानदारों द्वारा कई नकली खाद्य पदार्थ त्योहारों के मौके पर मिलावट कर बेचे जाते हंै। लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग की नींद भी त्यौहार के समय ही टूटती है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इसी के चलते जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम की टीमों द्वारा सात प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए नमूने लिए। इसमें कटोरा ताल स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार से मलाई बर्फी, मोर बाजार में ज्ञानसिंह मावा भंडार, पाल मावा भंडार व बाबूलाल मावा भंडार से मावा के नमूने लिए गए। जबकि माधौगंज स्थित ब्रजवासी स्वीट्स एवं नमकीन भंडार से रबड़ी, तौलाराम स्वीट्स से मलाई बर्फी और थाटीपुर लकी स्वीट्स से रसगुल्ला का नमूना लिया गया। उक्त कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी रवि शिवहरे, लोकेन्द्र सिंह, आनंदप्रकाश शर्मा, गोविंद सरगैयां, सतीश धाकड़, निरुपमा शर्मा, सतीश शर्मा एवं लखनलाल कोरी शामिल रहे। उक्त प्रतिष्ठिानों से लिए गए आठ नमूनों को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। जहां से रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Updated : 1 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top