दीपावली से पहले झुग्गी झोपडिय़ों में बांटी पूजा सामग्री और आतिशबाजी

दीपावली से पहले झुग्गी झोपडिय़ों में बांटी पूजा सामग्री और आतिशबाजी
X
उन्होंने कहा कि ये थोड़ी-थोड़ी खुशियां सच में जीवन का आयाम बदल देती है। जीने का रूख मोड़ देती है।

ग्वालियर,न.सं.। सर्व ब्राहृाण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष कपिल भार्गव के संयोजन में गुरुवार को सिरोल पहाड़ी के पास झुग्गी झोपडिय़ों में जाकर दीपावली के पूर्व पूजा सामग्री, दीये, मिठाई, पटाखे आदि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्री परशुराम सर्व ब्राहृाण संघ की राष्ट्रीय महामंत्री मधु भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि ये थोड़ी-थोड़ी खुशियां सच में जीवन का आयाम बदल देती है। जीने का रूख मोड़ देती है। हम सभी यही चाहते है कि ब्राहृाण समाज ऐसे ही सभी की मदद करें। इस अवसर पर सर्वधर्म एकता मंच के अध्यक्ष एड. आदित्य भार्गव, गौरव तिवारी, केशव पाराशर, रीना भदौरिया,

शोभा गुप्ता, शिवानी भार्गव, ज्योति शर्मा, गौरी राजपूत, गीता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

Next Story