बड़े बकायदारों के घर भवन सील करने सम्पत्तिकर अमला, भवन स्वामियों ने जमा किया कर

बड़े बकायदारों के घर भवन सील करने सम्पत्तिकर अमला, भवन स्वामियों ने जमा किया कर
X
सील करने की कार्रवाई होती देख भवन स्वामियों ने तुरंत ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया।

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम का खजाना भरने के लिए सम्पत्तिकर अमला पूूरी तरह मैदान में उतर गया है। शायद यही कारण है कि शुक्रवार को मुरार में संपत्तिकर के तीन बड़े बकायादारों के भवन करने के लिए जैसे ही नगर निगम का अमला पहुंचा, वैसे ही भवन स्वामियों ने टैक्स की रकम अदा कर दी। एक व्यवसायिक संपत्ति के स्वामी ने निगम को दो दिन के अंदर बकाया संपत्तिकर का भुगतान करने का आश्वासन दिया, तो अमले ने भवन सील करने की कार्रवाई रोक दी। जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत गरम सडक़ मुरार पर बलतुन बाई पत्नी नजीर खान पर एक लाख 26 हजार 629 और मातादीन, रघुनाथ, सुंदरलाल तिवारी पुत्र देवीलाल तिवारी पर तीन लाख 52 हजार 808 का संपत्तिकर बकाया था।

शुक्रवार को नगर निगम के भवन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक संपत्तिकर अधिकारी शैलेंद्र चौहान और कर संग्रहक शिवहरि शर्मा भवनों को सील करने के लिए पहुंचे। सील करने की कार्रवाई होती देख भवन स्वामियों ने तुरंत ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया। वहीं ऋषि गालव स्कूल मुरार का भवन भी सील किया जा रहा था, लेकिन स्कूल संचालक ने दो दिन के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया, तो अमले ने कार्रवाई को रोक दिया।

11 कर संग्रहकों का काटा वेतन

संपत्तिकर वसूली में लापरवाही करने वाले 11 कर संग्रहकों का पांच दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई। उपायुक्त एपीएस भदौरिया ने बताया कि निगमायुक्त ने प्रतिदिन एक करोड़ रुपए की वसूली करने के निर्देश दिए थे। पिछले चार दिन से वसूली में लापरवाही करने वाले 11 कर संग्रहकों राम गोविंद पाल, करण टाक, अशोक कुशवाह, देवेंद्र दंगरोलिया, केके राठौर, शैलेंद्र कौरव, रामेंद्र गुर्जर, वीरेंद्र कुशवाहा, आभा देशमुख, आनंद यादव एवं साहिर मोहम्मद का पांच दिवस का वेतन काटा गया। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा कर वसूली में लापरवाही बरती गई, तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story