प्रीतम ने बागेश्वर महाराज से गले मिलकर गिले-शिकवे किए दूर, दिया कथा का आमंत्रण

X
By - Swadesh News |11 May 2023 11:18 PM IST
Reading Time: पीठाधीश्वर धीरज शास्त्री ने दिया आशीर्वाद
ग्वालियर। वरिष्ठ भाजपा नेता और बागेश्वर धाम के अधिष्ठाता धीरेंद्र शास्त्री के बीच कुछ महीने पहले चले कटुता के तीर अब खत्म हो गए हैं। गुरुवार को प्रीतम सिंह पिछोर के अपने लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ धीरेंद्र शास्त्री जी से मिलने बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां दोनों बड़े ही प्रेम के साथ गले मिले।
इसके साथ ही उनके साथ गए समर्थकों का धीरेंद्र शास्त्री ने सम्मान किया। प्रीतम लोधी ने बताया कि उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री जी को पिछोर में कथा के लिए आमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने सहज ही स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब हम दोनों मिलकर पाकिस्तान का पजामा ढीला करेंगे। पुरानी कटुता भुला दी है। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पूर्व श्री लोधी द्वारा ब्राह्मणों के ऊपर की गई टिप्पणी के कारण दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बयान दिए थे जिससे कटुता पैदा हुई थी।
Next Story
