Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > भोपाल जेल से ग्वालियर शिफ्ट हुआ टीबी का मरीज बंदी फरार

भोपाल जेल से ग्वालियर शिफ्ट हुआ टीबी का मरीज बंदी फरार

भोपाल जेल से ग्वालियर शिफ्ट हुआ टीबी का मरीज बंदी फरार
X

ग्वालियर। भोपाल जेल से ग्वालियर सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट हुआ दुष्कर्म का आरोपी जयारोग्य स्प्ताल से आज फरार हो गया। घटना कल रात की है जब आरोपी की सुरक्षा में जेल प्रशासन की ओर से ड्यूटी में लगाए गए सिपाही पहरा देने नहीं आये। बंदी को टीबी के इलाज के लिए जेएएच में भर्ती किया गया था। वह पैरों में बंधी कड़ी खोलकर रात में ही भाग निकला।बंदी के भागने के बाद से अस्पताल प्रबंधन और जेल प्रशासन उसकी तलाश कर रहे है।

उसका इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना है की वह टीबी की बीमारी से पीड़ित है। वह पिछले दो दिन से लगातार खून की उल्टी करने के कारण गंभीर रूप से बीमार था। जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल जेल में बंद कैदी मोहन पुत्र कल्लू अहिरवार को 19 दिसम्बर को टीबी की बीमारी के चलते जेएएच स्थित बंदी वार्ड में भर्ती किया गया था। उस पर निगरानी रखने के लिए जेल प्रशासन ने प्रहरी नियुक्त किये थे। जो बीती रात पहरा देने नहीं पहुंचे। जेल प्रहरियों की लापरवाही का लाभ लेकर वह कल रात भाग निकला। बंदी के भागने की सूचना आज सुबह उस मिली जब मुख्य प्रहरी दरयाब सिंह, बंदी वार्ड पहुंचे। जहां रात ड्यूटी पर तैनात जवान और बंदी दोनों गायब मिले। उन्होंने जेल प्रशासन को घटना की जानकारी दी। जेल प्रशासन ने बंदी के फरार होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस बस स्टैंड सहित सभी स्थानों पर तलाश कर रही है।





Updated : 12 Oct 2021 11:06 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top