ग्वालियर : केंद्रीय जेल सहित सभी जिला एवं सबजेलों में बंदी-परिजन मुलाकात पर रोक

X
By - स्वदेश डेस्क |20 March 2020 3:39 PM IST
Reading Time: कोरोना के दुष्प्रभाव को रोकने जेल प्रशासन ने लिया कठोर फैसला
ग्वालियर। विश्व भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतते हुए जेल प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए कैदियों को उनके परिजनों से मिलने पर रोक लगा दी है। केंद्रीय जेल ग्वालियर द्वारा जारी किये आदेश में कहा गया है की कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बंदियों को बचने के लिए ग्वालियर सेन्ट्रल जेल सहित इस सर्किल की सभी जिला जेलों में 21 मार्च से लेकर आगामी 31 मार्च तक के लिए बंदीयोन एवं परिजनों की मुलाकात को प्रतिबंधित किया जाता है।
सेन्ट्रल जेल अधीक्षक द्वारा covid 19 के प्रति सावधानी बरतने के उद्देश्य से जारी इस आदेश के अनुसार ग्वालियर सेंट्रल जेल सहित इस सर्किल की सभी जिला एवं उपजेलों दतिया, भिंड, मुरैना, विजयपुर, सबलगढ़, अम्बाह, गोहद, लहार, डबरा, सेवढ़ा,जौरा में बंदी अपने परिजनों से नहीं मिल पाएंगे।
Next Story
