Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > महाराज बाड़े की स्मार्ट इमारतों मेें कहां खो गया 'छापाखाना

महाराज बाड़े की स्मार्ट इमारतों मेें कहां खो गया 'छापाखाना

महाराज बाड़े की स्मार्ट इमारतों मेें कहां खो गया छापाखाना
X

ग्वालियर। महानगर के स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होने के बाद से ही शहर के सभी प्रमुख स्थानों को आकर्षक बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर बने टाउन हॉल, पोस्ट ऑफिस तथा भारतीय स्टेट बैंक की इमारतों को तो चमका दिया है और अग्निकांड से धराशाई हुई विक्टोरिया मार्केट को भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है। लेकिन चंद कदम दूरी पर स्थित शासकीय प्रिंटिंग प्रेस( छापाखाना) को स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने लगता है भुला ही दिया है। छापा खाने की इमारत भी टाउनहॉल की तरह ही रियासत कालीन समय में बनाई गई ऐतिहासिक है। लेकिन देखरेख के अभाव में छापाखाना की इमारत जर्जर हो गई है और इस पर पेड़ तक उगने लगे हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी कारपोरेशन इस प्राचीन इमारत का कायाकल्प करना शायद भूल गई है। इस कारण इस ऐतिहासिक छापाखाना में उग आए पेड़ पौधों से जहां एक ओर इनकी सुंदरता को ग्रहण लग रहा है। वहीं, आगामी दिनों में पेड़-पौधों के बड़े होने पर इनके जीर्ण-शीर्ण होने की पूरी आशंका भी बनी है। शासकीय प्रिंटिंग प्रेस इसका आर्किटेक्चर इंडो-इस्लामिक शैली का है। यह शैली इसे और भी खास बनाती है।

Updated : 20 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top