स्टेशन पुनर्विकास के भूमिपूजन में वर्चुअल रूप से शामिल हो सकते है प्रधानमंत्री

स्टेशन पुनर्विकास के भूमिपूजन में वर्चुअल रूप से शामिल हो सकते है प्रधानमंत्री
X
रेलमंत्री आ सकते है ग्वालियर

ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे ने स्टेशन पुनर्विकास का टेंडर हैदराबाद की कंपनी को दे दिया है। टेंडर जारी हुए दो महीने बीत गए हैं, लेकिन मौके पर काम तक शुरू नहीं हुआ है।बताया जा रहा है कि स्टेशन पुनर्विकास के भूमिपूजन में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते है। साथ ही ग्वालियर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आ सकत है।

हांलाकि अभी इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके चलते भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रुप से शामिल हो सकते है। वर्तमान में हैदराबाद की कंपनी संपत्ति की गणना कर रही है, जो रेलवे की ओर से कंपनी को हैंडओवर होना है। इसमें भी समय लग सकता है। दो चरणों में संपत्ति हैंडओवर होनी है, जबकि 16 दिसंबर तक स्टेशन पर पुनर्विकास का काम दिखना शुरू हो जाना चाहिए था। लेकिन कागजी कार्रवाई पूर्ण नहीं हो पाने के कारण अभी कार्य शुरु नहीं हो पाया है।

2019 में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की परिकल्पना सामने आई थी। एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन को बनाया जाएगा। आइआरएसडीसी(इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोरेशन) को इसका काम दिया गया था, लेकिन कार्पोरेशन भंग हो गया। इसके बाद अक्टूबर 2021 में प्रयागराज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के जोन के पास काम आ गया। जोन ने 29 अप्रैल 2022 को पुनर्विकास के टेंडर जारी किए थे। तीन फर्मों ने टेंडर भरे थे। 18 अक्टूबर 2022 को केपीसी प्रोजेक्ट हैदराबाद को 462.79 करोड़ में टेंडर दिया गया है। टेंडर जारी होने के बाद इस कंपनी ने अभी काम शुरू नहीं किया है। अभी कागजों में ही काम किया जा रहा है।

स्टेशन पर बनेगा विशाल कानकोर्स

- स्टेशन पर एक विशाल कानकोर्स उपलब्ध होगा, एक समय में ढाई हजार यात्री एक साथ समाहित हो सकेंगे ।

- रेलवे स्टेशन के हेरिटेज रूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसको संजोए हुए स्टेशन का विकास किया जाएगा।

- स्टेशन को नए प्रकार से स्थापित किया जाएगा, जिसमें सूर्य की रोशनी सीधे प्लेटफार्म पर आएगी, जो कि एक नए अनुभव के साथ विहंगम तथा मनोरम दृश्य का अहसास कराएगी।

Tags

Next Story