गोवा के लिए सस्ती यात्रा की तैयारी, हवाई यात्रियों के लिए हो रहा सर्वे

गोवा के लिए सस्ती यात्रा की तैयारी, हवाई यात्रियों के लिए हो रहा सर्वे
X

ग्वालियर,न.सं.। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष शहर वासियों को एक ओर हवाई सेवा की सौगात मिल सकती है। ग्वालियर से गोवा के लिए सस्ती यात्रा की तैयारी की जा रही है। निजी विमान कंपनी अब दिल्ली से गोवा के लिए जितना किराया लगता है उतने में ही ग्वालियर से गोवा को जोडऩे की तैयारी में है। इसके लिए हवाई यात्रियों के लिए सर्वे भी कराया जा रहा है। गोवा के लिए पहले कनेक्टिंग फ्लाइट की सेवा दी जाएगी इसके बाद रिस्पांस के अनुसार सीधी हवाई सेवा से भी जोड़ा जा सकता है।

वहीं सर्दियों के मौसम में ग्वालियर से जिन शहरों के लिए हवाई सेवा है, उनमें 60 प्रतिशत यात्री मिल रहे हैं। सर्दियों के मौसम में बाहर घूमने जाने वाले यात्रियों का ग्राफ ज्यादा है, इस कारण रिस्पांस अच्छा है। ज्ञात रहे कि ग्वालियर से गोवा को लेकर हवाई सेवा की डिमांड काफी समय से चली आ रही है। इसके लिए ग्वालियर में हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दो निजी कंपनी तैयारी भी कर रही हैं। अब एक कंपनी जल्द हवाई सेवा शुरू करेगी। आगामी कुछ माह यह सेवा लोगों को मिल सकती है। पिछले सर्वे के अनुसार ग्वालियर से गोवा के लिए हवाई सेवा का उपयोग करने वाले अलग-अलग वर्गों के यात्रियों की संख्या अच्छी सामने आई थी। इसमें अहमदाबाद हवाई सेवा को कनेक्ट करके गोवा के लिए कनेक्टिविटी बनाए जाने का प्लान है।

यात्री रिस्पांस ठीक मिलता रहा तो बढ़ेंगे और शहर

निजी विमान कंपनी के अधिकारी के अनुसार ग्वालियर से मौजूदा हवाई सेवाओं में ठीक रिस्पांस मिल रहा है। शुरुआती दौर में जरूर हवाई सेवाओं के लिए यात्री कम मिल रहे थे इसी कारण सेवाओं को बंद तक करना पड़ गया था, लेकिन अब ग्वालियर के लोगों को हवाई सेवा का लाभ मिलने के बाद उपयोग बढ़ा है। पर्यटन के अलावा भी अपने जरूरी कामों को जाने वाले लोग अब हवाई सेवा को प्राथमिकता देने लगे हैं।

Tags

Next Story