तैयारियां पूरी आज रवाना होंगे छह विधानसभाओं के लिए मतदान दल

ग्वालियर, न.सं.। जिले की छह विधानसभाओं में 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। इसी के चलते बुधवार को चुनाव डयूटी पर लगे मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण व वापसी का पूर्वाभ्यास एमएलबी महाविद्यालय में कराया गया।
दरअसल जिले की छह विधानसभाओं में कुल 1662 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न कराने के लिए गठित किए गए मतदान दलों ने मतदान सामग्री वितरण एवं जमा करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण बुधवार को एमएलबी महाविद्यालय में हुआ। इसके साथ ही गठित दलों ने अपने-अपने दल के सदस्यों से परिचय किया और सुचारू मतदान कराने की बारीकियां फिर से सीखीं। वहीं जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे। इस अवसर पर संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर भी मौजूद रहे।
मतदान दलों को पहुंचाने के लिए 459 वाहनों की व्यवस्था
1662 मतदान केन्द्रों तक पहुंचने के लिए 381 रूट निर्धारित किए गए हैं। उक्त रूट से मतदान दलों को पहुंचाने के लिए रिजर्व वाहनों सहित कुल 459 चार पहिया वाहनों की व्यवस्था की गई है। इसमें 219 बसें व 230 मिनी बसें उपयोग में लाई गई हैं। इनमें 74 रिजर्व वाहन (36 बस व 38 मिनी बस) शामिल हैं।
यह भी पहुंचेंगे मतदान केन्द्रों पर
जिले में विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मकसद से 133 सेक्टर अधिकारी, 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 20 उडऩदस्ते व 20 स्थेतिक (एसएसटी) टीम तैनात की गई हैं। एसएसटी नाकों पर तैनात रहेंगीं तथा सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व उडऩदस्ते मतदान के दिन सतत रूप से मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे। साथ ही जिलाधीश तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कार्यपालिक दण्डाधिकारी व पुलिस अधिकारी भी मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहेंगे।
प्रेक्षकों की मौजूदगी में हुआ मतदान केन्द्रवार दलों का निर्धारण
कौन सा मतदान दल कौन से मतदान केन्द्र पर मतदान कराएगा, इसका निर्धारण बुधवार को प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित सिस्टम से कम्प्यूटर के जरिए हुए मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के अनुसार मतदान केन्द्रवार मतदान दलों की ड्यूटी से संबंधित सूची से 16 नवम्बर को मतदान सामग्री वितरण स्थल पर प्रात: काल प्रदशित की जाएगी।
इस विधानसभा में इतने रूट
विधानसभा मतदान केन्द्र रूट
ग्वालियर ग्रामीण 268 66
15 ग्वालियर 302 69
ग्वालियर पूर्व 319 80
ग्वालियर दक्षिण 249 51
भितरवार 266 66
डबरा (अजा.) 255 51
अति संवेदनशील केन्द्रों पर रहेगी विशेष नजर
जिले में 276 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिंहित किए गए हैं। उक्त केन्द्रों पर बीएसएफ के पांच हथियारबंद जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 209 संवेदनशील केन्द्र भी चिंहित किए गए हैं, जहां भी पुलिस व प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।
