स्टेशन पुनर्विकास का ड्राइंग-डिजाइन भेजा प्रयागराज, हरीझंडी मिलते ही शुरु होगा काम

स्टेशन पुनर्विकास का ड्राइंग-डिजाइन भेजा प्रयागराज, हरीझंडी मिलते ही शुरु होगा काम
X
महाप्रबंधक ने डिजाइन में कुछ बदलाव के निर्देश कंपनी को दिए थे

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए कंपनी ने फाइनल ड्राइंग और डिजाइन प्रयागराज भेज दिया है। होली का त्यौहार होने के कारण अभी इस पर मुहर नहीं लग पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही प्रयागराज से हरीझंडी मिल जाएगी। इस डिजाइन में कंपनी ने उल्लेख किया है कि किस तरफ से काम शुरू कराया जाएगा और आगे किस तरह से कंपनी चरणबद्ध तरीके से काम करेगी। इसके अलावा महाप्रबंधक सतीश कुमार के निर्देशों के पालन में रेलवे के स्थानीय अधिकारियों ने मल्टीलेवल वाहन पार्किंग की संभावनाएं तलाशनी भी शुरू कर दी हैं, क्योंकि स्टेशन के नजदीक अंडरग्राउंड पार्किंग तैयार करना संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में मल्टीलेवल पार्किंग तैयार करना संभव है।

इसके साथ ही रेलवे के आवास तोडऩे के बदले में सात-सात मंजिल की दो इमारतें और छह मंजिल की एक इमारत तैयार करने का भी निर्णय लिया गया है, जिनमें रेल कर्मचारियों के लिए फ्लैट तैयार कराए जाएंगे। इसमें प्लेटफार्म क्रमांक एक की ओर दो और प्लेटफार्म चार की तरफ एक इमारत तैयार कराई जाएगी। इनमें कितने फ्लैट बन सकते हैं, इसका उल्लेख भी कंपनी ने अपनी ड्राइंग-डिजाइन में किया गया है।

पार्किंग को लेकर महाप्रबंधक ने दिए थे निर्देश

इस परियोजना का प्रेजेंटेशन देखने के लिए कुछ दिनों पहले ग्वालियर आए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने निर्देश दिए थे कि स्टेशन पुनर्विकास के दौरान पार्किंग के विस्तार का ध्यान रखा जाए, क्योंकि आने वाले 40 वर्षों के हिसाब से यह परियोजना तैयार की जा रही है।

कंपनी ने अपना कार्यालय बनाया

स्टेशन पुनर्विकास का ठेका हैदराबाद की केपीसी इंफ्रा को मिला है। यही कंपनी ग्वालियर में नवीन एयर टर्मिनल का काम भी कर रही है। ऐसे में कंपनी ने आमद दर्ज कराने के साथ ही मिट्टी की टेस्टिंग आदि कराने के बाद अपना बेस आफिस तैयार कर लिया है। साथ ही मिक्सर प्लांट भी बना लिया है।

Tags

Next Story