ग्वालियर में 26 मई को होगी प्रज्ञा प्रवाह की संगोष्ठी
संगोष्ठी का विषय वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां एवं सुरक्षा तंत्र में स्व का भाव
स्वदेश डेस्क | 25 May 2023 2:07 PM GMT
X
X
ग्वालियर/वेब डेस्क। प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत ग्वालियर के तत्वावधान में स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर विमर्श श्रंखला के अंतर्गत मासिक संगोष्ठी 26 मई को सायं 4 बजे महाराज बाड़ा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित की जाएगी।
प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत के सह संयोजक अजय कुमार जैन ने बताया कि संगोष्ठी का विषय वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां एवं सुरक्षा तंत्र में स्व का भाव होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक पाण्डेय करेंगे। वक्ता के रूप में डीआरडीओ ग्वालियर के पूर्व डायरेक्टर डॉ. डीके दुबे, डीआईजी बीएसएफ राजेश शर्मा, मेजर शशि भूषण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, सैन्य विज्ञान के प्राध्यापक राजू वैद्य, प्राध्यापक गिरीश शर्मा उपस्थित रहेंगे।
Updated : 25 May 2023 2:07 PM GMT
Tags: #PragyaPravah #Gwalior
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire