ग्वालियर आए पावरलिफ्टिंग के विश्व विजेता कुलदीप दंडोतिया, समर्थकों ने किया स्वागत

ग्वालियर आए पावरलिफ्टिंग के विश्व विजेता कुलदीप दंडोतिया, समर्थकों ने किया स्वागत
X

File Photo

एक बार में उठाते हैं 600 किलो वजन, जून में जाएंगे हॉगकांग

ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। मध्यप्रदेश के एक छोटे जिले मुरैना देवरी गांव से एक किसान बृजराज दंडोतिया के बेटे कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका के सनसिटी शहर में वल्र्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में विदेशी खिलाडिय़ों को चुनौती देते हुए रजत पदक जीता है। कुलदीप दंडोतिया एक बार में 600 किलो तक वजन उठाते हैं। जून में हॉग कॉग में होने वाली एशिया पैसिफिक में भी जा रहे हैं। मंगलवार को कुलदीप दंडोतिया के शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।

स्वदेश से चर्चा करते हुए कुलदीप दंडोतिया ने बताया कि चार वर्ष पहले पावर लिफ्टिंग की शुरूआत मुरैना से हुई। कुलदीप ने बताया कि उनके शरीर का वजन बहुत बढ़ गया था, इसे कम करने के लिए उन्होंने जिम को जॉइन किया। यहां वजन उठाते-उठाते उनकी इसमे रूचि आ गई और पावर लिफ्टिंग में जाने का मन बना लिया। कुलदीप ने बताया कि वह एक बार में 550 से 600 किलो तक का वजन उठा लेते हैं। कुलदीप ने बताया कि वह आठ स्टेटों में पावर लिफ्टिंग खेल चुके हैं जिसमें उन्हें चार स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्क पदक भी प्राप्त हुआ है। अफ्रीका के सनसिटी में हुई प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुके हैं। इस प्रतियोगिता के लिए जून माह में हॉग-कॉग जा रहे हैं। इसके बाद दुबई में जाने की संभावना है। कुलदीप दंडोतिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच उदय शर्मा को देते हैं।

प्रतिदिन करते हैं सात घण्टे अभ्यास:-

कुलदीप ने बताया कि वह प्रतिदिन सात घण्टे अभ्यास करते हैं जिसमें चार घण्टे सुबह और तीन घण्टे शाम को। कुलदीप ने बताया कि वह पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं और दूध, फल, हरी सब्जियों व मेवों आदि का सेवन करते हैं। कुलदीप ने बताया 16 मई 2022 को रेत से भरे एक ट्रेक्टर से उनका एक्सीडेंट हो गया था जिससे बायां पैर टूट गया। इस पैर में आज भी रोड डली हुई है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना से उन्होंने हार नहीं मानी और स्वस्थ्य होकर पावर लिफ्टिंग को शुरू कर दिया। उन्होंने इस प्रतियोगिता से जुड़े खिलाडिय़ों को संदेश देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य तक पहुंचने पर चाहे कितनी भी परेशानी आए कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

हुआ भव्य स्वागत:-

कुलदीप दंडोतिया का मंगलवार के दिन शहर में आगमन हुआ। भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख भूदयाल पाठक ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी कुलदीप दंडोतिया को उनकी विजय श्री पर बधाई दी। इसी क्रम में पेंशनर महासंघ के मार्गदर्शक बसंत पुरोहित, पेंशनर के जिला मंत्री केसी शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, जिला मंत्री विजयंत नायक, जिला सह मंत्री विजय राठौर, पर्यावरण के जिला संयोजक राजेश शर्मा, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री पवन भटनागर, मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश शर्मा, स्वयंसेवक अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र योगी, हंसराज सिसोदिया, अजीत शर्मा आदि ने उनका पुष्पों से स्वागत किया।

Tags

Next Story