आज यहां बंद रहेगी बिजली

X
By - स्वदेश डेस्क |13 Oct 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते 13 अक्टूबर मंगलवार को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक 33 के.व्ही. बाराघाटा सिटी-1 फीडर से सम्बद्ध 11 के.व्ही. तारागंज, सराफा एवं दौलतगंज फीडरों के अंतर्गत पिछाड़ी ड्योड़ी, लाला का बाजार, स्काउट गेट, चितैरा ओली, दौलतगंज, हुजरात कोतवाली, टोपी बाजार, बालाबाई का बाजार, माधौगंज, दही मंडी, मनीराम का बाड़ा, सराफा बाजार, कसैरा ओली, दाना ओली, डीडवाना ओली, नजर बाग मार्केट, माधव प्लाजा आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
Next Story
