आज इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

X
By - स्वदेश डेस्क |26 Sept 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते 26 सितम्बर, शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। जिसके तहत सुबह 9 से 10 बजे तक पिछाड़ी ड्योढ़ी, लाला का बाजार, स्काउट गेट, चितराओली, दौलतगंज, हुजरात कोतवाली, टोपी बाजार, बाला बाई का बाजार, माधौगंज, दही मंडी, मनीराम का बाबा, सराफा, कसैरा ओली, दाना ओली, डीडवाना ओली, टोपी बाजार, नजरबाग मार्केट, औद्योगिक क्षेत्र बाराघाटा, रॉयल हुंडई, विक्की फैक्ट्री, आशाराम बाबू आश्रम, कोठी गांव, शिवपुरी लिंक रोड, महादजी नगर, कैंसर हॉस्पिटल, नाका चंदवदनी, ग्रीन साउथ रेवेन्यू, चिरवाई, एसटी कनेक्शन आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Next Story
