मतदान केंद्र सम्मेमलन आज से

X
By - स्वदेश डेस्क |15 Oct 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर चंबल अंचल के चुनावी दृष्टि से प्रभारी उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि अंचल में 15 से 24 अक्टूबर तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेतागण संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में अभी तक मंडल सम्मेलन संपन्न हो चुके हैं, इन बूथ सम्मेलनों में बूथ समिति के सदस्य, बूथ में निवासरत राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण, सभी पन्ना प्रभारी, सभी मोर्चों के बूथ प्रभारी, एवं बूथ क्षेत्र में निवासरत सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
Next Story
