साफ-सुथरी छवि वाले राजनीतिज्ञ करें हमारा नेतृत्व

साफ-सुथरी छवि वाले राजनीतिज्ञ करें हमारा नेतृत्व
X
युवाओं ने बेबाकी से रखी अपनी राय, बताया-कैसा हो जनप्रतिनिधि, युवाओं के क्या हैं मुद्दे

ग्वालियर,न.सं.। साफ-सुथरी और देश-समाजहित की बात करें और सरकार के समक्ष मांग रख सके, ऐसे राजनीतिज्ञ राजनीति में आगे आएं। कई युवाओं का मानना है कि रोजगार व किसान के विकास की बात होनी चाहिए। वंशवाद की राजनीति समाप्त कर देनी चाहिए। अपराध सिद्ध लोगों को टिकट नहीं मिलना चाहिए। यह कहना है पहली बार मतदान के लिए उत्साहित युवाओं का। युवाओं ने बताया कि साफ-सुथरी और युवाओं को रोजगार का ध्यान रखे ऐसे राजनीतिज्ञ सामने आए और नेतृत्व करें।

अच्छे नेताओं से होगा विकास

हम पहली बार मतदान करेंगे, इसलिए काफी उत्साह है। युवाओं को राजनीति में अवसर मिलना चाहिए, ताकि नई सोच और नई ऊर्जा के साथ देश आगे बढ़े। राजनीतिज्ञ अच्छे आएंगे तो देश उन्नति करेगा। इसके साथ शहर का विकास होगा।

मनीष प्रजापति

साफ-सुथरी राजनीति हो

मुझे पहली बार मतदान करने का अवसर मिलेग, इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, जिस देश में जितने ही अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है, उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। जनतंत्र का हिस्सा बनने पर में गर्व महसूस कर रही हूं।

कु. वर्षा भरदेले

मैं अपने नेता का चयन करूंगा

मैं विधानसभा चुनाव का पहली बार वोट डालूंगा, जिसकी मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी सरकार में अपने नेता का चयन करूंगा। राजनीति साफ सुथरी होनी चाहिए, शिक्षित और सर्वजन हित की बात करना वाला राजनीतिज्ञ होना चाहिए।

उर्वशी लोधी

भ्रष्टाचार को खत्म करें

हमें पहली बार मतदान करना है। राजनीतिज्ञ ऐसे हो जो बेरोजगारी दूर करने का प्रयास करते हुए भ्रष्टाचार को भी खत्म करें। इसके अलावा गांव के साथ शहर का और प्रदेश का विकास हो, युवाओं को रोजगार के अवसर मिले ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए।

सुमित कुशवाह

Tags

Next Story