राजनीतिक दल युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से बचाएं

ग्वालियर। ग्वालियर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रदेश में फैल रहे नशे के कारोबार और इसकी प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की है। कांग्रेस ने चिंता जताई है कि राजनीतिक दलों की सामाजिक जिम्मेवारी भी है कि वह युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से बचाएं। कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजपूत ने मंगलवार दोपहर को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कि भाजपा नेता को अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहिए कि उन्होंने 18 साल में अपने शासनकाल के दौरान इस दिशा में कदम क्यों नहीं उठाए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 18 सालों से प्रदेश में सत्ता पर काबिज है उसके नेता खुद समय-समय पर नशे के कारोबार को रोकने के लिए मांग करते रहते हैं। बावजूद इसके शिवराज सरकार ने अभी तक कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्या नशे के कारोबारियों से भाजपा नेताओं के गहरे संबंध है ।जिसके कारण वह नशे के कारोबार को बंद नहीं करवा सके हैं ।उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि देश के जो 10 सबसे ज्यादा नशे की प्रवृत्ति वाले जिले माने जाते हैं उसमें ग्वालियर भी एक जिला है। इसलिए नशे पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। क्योंकि हमारे युवा पीढ़ी तेजी से नशे की प्रवृत्ति की ओर बढ़ती जा रही है जिसे रोकना बेहद जरूरी है। पत्रकार वार्ता में अनुमा आचार्य, आरपी सिंह मौजूद थे।
